Saturday, 22 February 2014

Condition Serious Hain (in a non-serious way)



Seriousness is a very serious disease. And when I checked that Indiblogger.in have brought out this contest with Cadburys India to blog about your encounter with people jinki #conditionserioushain, how can I be left behind. This is my entry for this contest

If you have encountered such people, then this post is right for you. You can also head out to the Facebook Page of Cadburys 5 Star which is made for people like us and people jinki #conditionserioushain.

I am a woman. Brought up in a world where emphasis is given to your education and career and well, also marriage. At every phase of life one meets such people who nag, poke their nose in our personal affairs and blurt out without thinking and feeling about other person's feelings and emotions. Through this medium I have tried to share my encounters with such people at every stage of life.


जब हम छोटे थे तब वो पूछा करते थे
"बड़े हो के क्या बनोगे"
पढ़ लिख कर जब बाहर निकले फिर बोले
"तुम नौकरी कब करोगे"
उफ ये जालिम दुनिया सच में कितनी curious हैं
बच ले बेटा इनसे, इनकी #conditionserioushain

जब नौकरी मिली तो हम खुश हुए
की अब हैं दुनिया कदमो में
पर माता-पिता से ये पूछ के
उन्होने फिर हमे डाल दिया सदमे में
"चलो नौकरी अच्छी मिल गयी, बच्चा ambitious हैं
शादी कब करोगे इन्ही, ये उमर बड़ी precious हैं"

पर हम शान से चले
बेफिक्री से नौजवानी जिये
और फिर कुछ सालो के बाद
हम भी शादीशुदा हुए
पर क्या काहे उनके बारे में जिनकी #conditionserioushain
एक महीने बाद ही पूछ बैठे "बेटा गुड न्यूज़ कब हैं"

हम समझ गये हम जान गये
इनके सवालो का अंत नहीं हैं-

गुड न्यूज़ इनको दे भी दे तो फिर ये पूछेंगे
बेटा पेहला तो हो गया, दूसरा कब हैं
अगर हम मोटे हैं तो पूछेंगे
"तुम पतले क्यू नहीं होते"
और जो हम पतले हो तो कहेंगे
"घर वाले खाने को कुछ नहीं देते"
सच में इनके सवालो से हम भी थोड़े furious हैं
भगवान बचाये इनसे, उफ इनकी #conditionserioushain

No comments:

Post a Comment